Home छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,कार्यकर्ता-सहायिका को कारण बताओ नोटिस

आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,कार्यकर्ता-सहायिका को कारण बताओ नोटिस

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 3 सब इंजीनियर अनुपस्थित कारण बताओ नोटिस जारी
fail foto

बलौदाबाजार-जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया पंनगांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में गंदगी व् अन्य अव्यस्था पाए जाने पर कार्यकर्ता व् सहायिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया है । 

जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर आज महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एल आर कच्छप ने विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया उन्होंने परियोजना बलौदाबाजार के अंतर्गत ग्राम पंनगांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में,पूरक पोषण आहार का वितरण,स्वच्छता,पढ़ाई सहित अन्य विभागीय योजनाओं के संचालन का जायजा लिया।

आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गाँव मे स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 6 में बहुत ही गंदगी पाया गया साथ ही कर्मचारी निर्धारित यूनिफार्म भी नही पहन रखा था। जिस कारण से कार्यक्रम अधिकारी ने कर्मचारियों पर बेहद नाराजगी व्यक्त करतें हुए तत्काल साफ सफाई के करनें के निर्देश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दिए गए।

आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,कार्यकर्ता-सहायिका को कारण बताओ नोटिस
fail foto

किशनपुर हत्याकांड में फाॅरेंसिक एक्सपर्ट करेगी पुनः जांच, महिला आयोग के व्यय पर

इसके साथ ही गंदगी एवं साफ सफाई में ध्यान नही देने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी कठोत्रे एवं सहायिका कांति भारद्वाज को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। एवं भविष्य में ऐसी गलती नही दोहराने की बात कही गयी है। उन्होंने आगें कहा की प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र घर की तरह ही साफ रहना चाहिए एवं इनको साफ सफाई रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। साथ ही कार्यक्रम अधिकारी ने सभी पर्यवेक्षकों को अपने अपने आंगनबाड़ी केन्द्रों का सतत रूप से निरक्षण करतें रहने का निर्देश दिए है।

अवैध प्लाटिंग करनें पर नोटिस जारी

बलौदाबाजार- जिला कार्यालय नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा भाटापारा नगर में अवैध प्लाटिंग की शिकायत पर प्रेमचंद भूषणिया अग्रवाल को नोटिस जारी किया गया है। इनके द्वारा ग्राम अवरेठी सीट नम्बर 8 प्लॉट नम्बर 168/3,4 स्थित भूमि खसरा नम्बर 170, 174/1, 174/10,175 एवं 176/1 पर अवैध प्लाटिंग निरीक्षण के दौरान पायी गई है। अवैध प्लाटिंग करनें वाले प्रेमचंद भूषणिया अग्रवाल को 15 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।

आयकर विभाग को तलाशी के दौरान मिले करोड़ो के आभूषण व् नगद राशि ,जांच जारी

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com