महासमुंद-5 जून विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है लेकिन इस वर्ष माॅरीशस के पूर्व राष्ट्रपति व पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर 5 जून 2021 को भारत सरकार द्वारा एक दिवसीय राजकीय शोक घोषित किये जाने से 06 जून दिन रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय महासमुंद परिसर में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने वृक्षारोपण किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि एक वृक्ष हम काटते हैं तो अपने लिए ना सही अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए सैकड़ों पौधे भी लगाएं।
पर्यावरण दिवस पर विशेष “पर्यावरण रक्षा” अंजाना ड़र,मन का सँतोष,परवरिश-महेश राजा
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने कहा कि वृक्षारोपण करने से पर्यावरण स्वस्थ होता है और शरीर को शुद्ध ऑक्सीजन मिलता है साथ ही पेड़-पौधे पर्यावरण में मौजूद प्रदूषण को भी दूर करते हैं। क्योंकि वृक्ष हमारे जीवन व पर्यावरण के लिए अत्यंत आवश्यक है इसलिए सब को वृक्षारोपण करना चाहिए।
लायनेस क्लब के पदाधिकारियों ने पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण
पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस जवानों को वृक्षारोपण करने को कहा। अभी वैश्विक महामारी कोविड-19 में ऑक्सीजन की कमी की मारामारी सबने देखा है। ये एक तरह की प्रकृति की चेतावनी की तरह हमे लेना होगा वृक्ष लगाने होंगे। प्रत्येक नागरिक इसे अपना दायित्व समझे।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर साहू, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यलय नारद कुमार सूर्यवंशी, रक्षित निरीक्षक नितीश आर नायर व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।