महासमुंद- आज 17 अक्टूबर से शारदेय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है इस 9 दिन में मां के नौ रूपों की होगी पूजा नवरात्र के हर एक दिन का है विशेष महत्व है इन नौ दिनों में पूरी भक्ति से मां दुर्गा की उपासना की जाएगी. नवरात्रि देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग ढंग से मनाई जाती है. खासतौर से गुजरात और बंगाल में नवरात्रि की अलग ही रौनक दिखती है.
नवरात्रि के हर दिन का खास महत्व है नवरात्रि का हर दिन मां दुर्गा को समर्पित है. नवरात्रि के नौ दिनों तक दुर्गा मां के अलग-अलग नौ रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के अंतिम दिन को महानवमी कहा जाता है और इस दिन कन्या पूजा की जाती है. आइए जानते हैं कि नवरात्रि में किस दिन माता के किस स्वरूप को पूजा जाएगा
माता का स्वरूप
नवरात्रि दिन 1– प्रतिपदा 17 अक्टूबर (शनिवार) माँ शैलपुत्री (घट-स्थापना)
नवरात्रि दिन 2– द्वितीय 18 अक्टूबर (रविवार) माँ ब्रह्मचारिणी
नवरात्रि दिन 3– तृतीया 19 अक्टूबर (सोमवार) माँ चंद्रघंटा
नवरात्रि दिन 4– चतुर्थी 20 अक्टूबर (मंगलवार) माँ कुष्मांडा
नवरात्रि दिन 5– पंचमी 21 अक्टूबर (बुधवार) माँ स्कंदमाता
नवरात्रि दिन 6– षष्ठी 22 अक्टूबर (गुरुवार) माँ कात्यायनी
नवरात्रि दिन 7– सप्तमी 23 अक्टूबर (शुक्रवार) माँ कालरात्रि
नवरात्रि दिन 8– अष्टमी 24 अक्टूबर (शनिवार) माँ महागौरी (महा अष्टमी, महा नवमी पूजा)
नवरात्रि दिन 9– नवमी 25 अक्टूबर (रविवार) माँ सिद्धिदात्री
नवरात्रि दिन 10– दशमी 26 अक्टूबर (सोमवार) दुर्गा विसर्जन (दशहरा)
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com