बलौदाबाजार:- आई-20 कार से 135 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया इस मामले मे दो गिरफ्तार किया गया । आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े और कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में एक विशेष कार्रवाई की गई। प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने एक आई-20 वाहन से 135 बल्क लीटर अवैध देशी मसाला शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जब्त शराब की बाजार कीमत लगभग ₹75,000 आंकी गई है, जबकि वाहन की अनुमानित कीमत ₹5,00,000 बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, चौंरेगा से दरचुरा मार्ग पर सफेद रंग की आई-20 कार की तलाशी ली गई। इस दौरान वाहन में 11 प्लास्टिक की बोरियों में रखे गए 50-50 पाव तथा एक नीले बैग में 200 पाव देशी मदिरा मसाला, कुल 750 पाव, जो 135 बल्क लीटर के बराबर है, बरामद किए गए।
आई-20 कार से 135 लीटर अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार
आरोपियों की पहचान ग्राम चौंरेगा, थाना सिमगा निवासी मोनू उर्फ गिरीत वर्मा (पिता – सुखनंदन वर्मा) और राकेश कुमार सेन (पिता – स्व. रघुनंदन सेन) के रूप में हुई है। दोनों को प्रत्यक्षदर्शियों की उपस्थिति में गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 59(क), और 36 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश कुमार सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक मनराखन नेताम, दिनेश कुमार साहू, मुख्य आरक्षक राधा गिरी गोस्वामी एवं नगर सैनिक राजकुमारी पैकरा भी शामिल रहे।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659