महासमुन्द-ग्राम पंचायत बिरकोनी में संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर ने 24 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में शहर व गांवों का सर्वांगीण विकास हो रहा है।
IPL में सट्टा खिलवाते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मंगलवार को ग्राम पंचायत बिरकोनी में 11.38 लाख की लागत से शौचालय निर्माण व 3 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन तथा 9.61 लाख की लागत से चबूतरा निर्माण का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर थे। अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य अमर चन्द्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य यतेंद्र साहू, अरुण चन्द्राकर, चंदन चन्द्राकर, बलराम पटेल, कुलेश्वर ठाकुर, माणिक साहू थे।
फिर से एक महीने का लॉकडाउन लागू ब्रिटेन में pm बोरिस जॉनसन ने दिया आदेश
मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चन्द्राकर ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में ग्राम विकास की नई तस्वीर उभर कर सामने आई है। जो विकास कार्य हुए हैं, उसे गिनाने की जरुरत नहीं है। आपके सामने प्रत्यक्ष है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में शहर के साथ ही गांवों का समुचित विकास हो रहा है।
वन्य प्राणी पेंगोलीन की तस्करी में पकड़ाया एक आरोपी, एक अन्य फरार
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। क्षेत्र में जनता की आवश्यकता अनुसार सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए काम कराए जा रहे हैं। वहीं अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ दिलाने प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने कई बिंदुओं की ओर ध्यान आकर्षित भी कराया। जिस पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।
मालाबार नौसैन्य अभ्यास का आयोजन आज से विशाखापटनम में प्रारंभ
इस अवसर पर हेमराज चन्द्राकर, मंगलू निषाद, निखिल चन्द्राकर, जय पवार, चोवा चन्द्राकर, राजेन्द्र चन्द्राकर, जयंत मांडले, लक्ष्मी नारायण, गणेशी पटेल, यशोदा साहू, कौशिल्या साहू, सोनकुंवर सोनवानी, मीना ध्रुवंशी, जया साहू, मनहरण निषाद, भगेला निषाद, गोलू राम यादव, कुमारी यादव, रामा यादव आदि मौजूद थे।
“हमारे नायक” ब्लॉग अब अंग्रेजी में,पहला blog में माँ-बेटी को मिला स्थान
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com