ISRO ने टाला जीसैट-1 की लॉन्चिंग, कहा- तकनीकी कारणों से टाला गया प्रक्षेपण

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को जीसैट-1 का प्रक्षेपण टाल दिया। जीएसएलवी-एफ 10 के जरिये जीसैट-1 का प्रक्षेपण तकनीकी कारणों के चलते स्थगित कर दिया गया है भारत का भू-पर्यवेक्षी उपग्रह जीसैट-1 का आज का प्रस्‍तावित प्रक्षेपण स्‍थगित कर दिया गया है।

https;-स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने स्‍कूलों को परामर्श जारी कर अभिभावकों और शिक्षकों को सतर्क रहने को कहा

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो ने कहा है कि तकनीकी कारणों से प्रक्षेपण स्‍थगित किया गया है। प्रक्षेपण की तैयारियों के दौरान वैज्ञानिकों ने कुछ खामियां पाईं, जिसके बाद प्रक्षेपण स्‍थगित करने का निर्णय लिया गया। प्रक्षेपण की अगली तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। जीसैट-1 का वजन 2,268 किलोग्राम है और यह एक अत्याधुनिक पर्यवेक्षण उपग्रह है।

https;-दुनिया भर में जारी है कोरोना का कहर, अब तक 3100 से अधिक लोगों की हुई मौत

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST