नवनिर्वाचित एवं निवृतमान पदाधिकारियों का सम्मान समारोह किया गया आयोजित

हतबंध– सद्भावना मंच सिमगा भाटापारा परिक्षेत्र के तत्वाधान में त्रिस्तरीय पंचायती राज के नवनिर्वाचित एवं निवृतमान पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वीणा आडिल अध्यक्ष, जनपद पंचायत सिमगा थी। अध्यक्षता नवनिर्वाचित सरपंच विद्या संजय वर्मा ने की विशिष्ट अतिथि उपसरपंच अशोक दुबे, जनपद सदस्य संतोष साहू, आजूराम रजक, निवृतमान सरपंच सरिता रामसुधार जांगड़े निवृतमान उपसरपंच संतोष दीवान थे। सदभावना मंच के संस्थापक अध्यक्ष मुबारक हुसैन ने पदाधिकारियों का बैज, पुष्पाहार से स्वागत कर श्रीफल व लेखनी भेंटकर सम्मान किया।

https;-ब्रह्मपुत्र नदी पर बनाए जा रहे 6 लेन के पुल का भूमि पूजन

जनपद अध्यक्ष वीडा आडिल ने विकासखण्ड की समस्याओं का हल करने तथा विकास कार्यों का नया इतिहास रचने की बात कही। सरपंच विद्यावर्मा ने ग्राम नशा मुक्त ग्राम करवाने, शिक्षा व्यवस्था, बिजली समस्या, जल व्यवस्था को दुरूस्त करने का संकल्प लेते हुये पंचायत को विकासखण्ड में विशेष पहचान बनाने की बात कही। आमंत्रित पदाधिकारियों ने सदभावना मंच के द्वारा आयोजित गरिमामय कार्यक्रम की सराहना करते हुये अध्यक्ष मुबारक हुसैन व उनकी टीम को धन्यवाद दिया। निर्वाचित पदाधिकारियों में रविन्द्र सोनी, नरेश अनंत, प्रकाश पाल, नरेन्द्र धु्रव, देवलाल देवांगन, आशा कैवत्र्य, अन्नू देवांगन, रूबी यादव, अर्चना समुन्द्रे, ललिता जोगी, सहित जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जवाहर आडिल सरपंच प्रतिनिधि संजय वर्मा, रामसुधार जांगड़े उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के आर.एस.धु्रव, सी.के.नायक, विनोद वैष्णव, अमीसोनी, श्वेता झा, नीलिमा साहू, सावित्री वर्मा, शकुन बांधे, सरिता दिवाकर, हेमलता यादव, पायल वर्मा, आयुष साहू, हर्ष वर्मा, सूरज साहू, योगिता वर्मा, दीप्ती साहू, का विशष योगदान रहा।

शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार प्रशिक्षण सम्पन्न

शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में हथंबद, नवापारा एवं मोहभट्ठा संकुल के शिक्षकों का दो दिवसीय शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में अरविन्द सोसायटी के इन्द्रमणि शुक्ला ने प्रशिक्षण देते हुये कहा कि शिक्षक शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने में अहम भूमिका निभा सकते है शिक्षकों को शन्य निवेश नवाचार के महत्व को बताते हुये प्रभावशाली शिक्षण के उपाय बताये गये। प्रशिक्षण में तीनों संकुल के प्राथमिक व मिडिल के 210 शिक्षिको ने भाग लिया। प्रशिक्षण में सहसराम पाटकर, बी.आर.सी सिमगा संकुल समन्वयक आर.एस.यादव, एफ.के कैवत्र्य, आर.के.वैष्णव, प्रधान पाठक मुबारक हुसैन, कुमार प्रसाद साहू, देवनाथ वर्मा, दीपक दास कुर्रे, शिक्षक जयराम यादव, किशोर वर्मा, देवकी राय, सावित्री वर्मा, नीलिमा साहू, ऋतु वर्मा, सरिता निषाद उपस्थित रहे। प्रशिक्षण सम्पन्न कराने में प्राचार्य आर.एस.धु्रव, व्याख्याता सी.के.नायक ने योगदान दिया।

https;-खेलो इंडिया विश्वविद्यालय- भुवनेश्वर में भव्य समापन समारोह के साथ सम्पन्न

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST