असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गुवाहाटी और उत्तर गुवाहाटी को जोड़ने वाले ब्रह्मपुत्र नदी पर बनाए जा रहे छह लेन के पुल का भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि किसी क्षेत्र के विकास के लिए अच्छा संपर्क सुविधा सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस पुल का शिलान्यास पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। यह पूरी परियोजना करीब साढ़े आठ किलोमीटर की होगी और पुल का सवा किलोमीटर हिस्सा नदी पर होगा। यह पूर्वोत्तर में अपनी तरह का अकेला पुल होगा और इसकी लागत दो हजार छह सौ आठ करोड़ रुपये होगी।
https;-सीमा पार कर रहे करीब दस हजार शरणार्थियों को अपने यहां आने से रोका
भारती एयरटेल ने आठ हज़ार चार करोड़ रुपए के बकाये का भुगतान किया
दूर संचार कंपनी भारती एयरटेल ने बताया कि उसने दूर संचार विभाग को आठ हज़ार चार करोड़ रुपए के बकाये का भुगतान कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने 17 फरवरी को 10 हज़ार करोड़ रुपए का भुगतान किया था। यह भुगतान उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुपालन में किए जा रहे हैं।कंपनी के अनुसार उसने स्वत: आंकलन के आधार पर 31 दिसम्बर, 2019 तक देय राशि की गणना करने के बाद यह भुगतान किया है। इसमें 29 फरवरी, 2020 तक देय ब्याज भी शामिल है।
https;-अमीर बनने के चक्कर में हो गया था कर्जदार इसलिए अपने ही दूकान में गढ़ी चोरी की कहानी
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
12 वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को पेन वितरण एवं तिलक लगा कर दी शुभकामना https://t.co/mCkk00uLP4 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 2, 2020