अमीर बनने के चक्कर में हो गया था कर्जदार इसलिए अपने ही दूकान में गढ़ी चोरी की कहानी

महासमुंद. कर्ज में डूबे एक व्यापारी ने अपनी ही दुकान की चोरी की झूठी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी जितेंद्र सोनी (29) पिता अनोप सोनी को गिरफ्तार कर उसके दुर्ग के मौसेरा भाई के घर से ज्वेलरी बरामद कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोरी की शिकायत के बाद तेंदुकोना पुलिस दुकान पहुंची। दुकान को देखने के बाद ही पुलिस ने अनुमान लगा लिया था, कि दुकान से चोरी नहीं, बल्कि चोरी करवाई गई है। दुकान में लगे ताले के शटर टूटे नहीं थे। लॉकर भी चाबी से खोले गए थे। गुमराह करने के लिए लॉकर के पास स्क्रूडाइवर छोड़ दिया था। जिससे पुलिस को लगे की चोरी हुई है।

https;-सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि छ: माह बढ़ाने के निर्देश

थाना प्रभारी एसडी बघेल ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा भी गायब थे और पुलिस ने दुकान के कर्मचारियों से पूछताछ की। दुकान के कर्मचारियों ने बताया कि दुकान के मालिक अपनी पत्नी को लाने के लिए नागपुर गया है। पुलिस ने दुकान के संचालक को भी इसकी जानकारी दी। घटना की जानकारी के बाद जितेंद्र सोनी तेंदुकोना पहुंचा। पूछताछ में चोरी गए ज्वेलरी की जानकारी नहीं दे पा रहा था। बिल देखकर ही बता पाने की बात कह रहा था। पुलिस ने बार-बार संपर्क किया। लेकिन सही जवाब नहीं दे पा रहा था। इसके बाद जितेंद्र से सख्ती से पूछताछ की तो अपराध कबूल लिया। एसडी बघेल ने बताया कि वह काफी लोगों से कर्ज ले रखा था और जल्दी अमीर बनने के सपने देखता था।

इस तरह बनाई थी कहानी

थाना प्रभरी एसडी बघेल ने बताया कि जितेंद्र सोनी ने पूरी कहानी बनाई थी। ग्राम तेन्दुकोना मेन रोड किनारे गणेश ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की उसकी दुकान है। दिनांक 27 फरवरी 2020 के रात्रि करीबन 08.00 बजे अपने दुकान में आधा खुला छोड़ कर दुकान की चाबी काम करने वाली लड़की को उसके घर जाकर दिया था। लॉकर की चाबी अपने पास रखा और चाबी देने के बाद रात्री करीबन 08.30 बजे रात अपनी कार बोलेनो से बागबाहरा, महासमुन्द होते नागपुर गया। 28 फरवरी को 11 बजे दिन लड़की ने जितेंद्र को फोन पर बताया कि दुकान का शटर आधा खुला है, दुकान का समान ईधर-उधर बिखरा पडा है। लाकर भी खुला है। उसमें कोई समान नही है। इसके बाद उसने अपने भाई निलेश सोनी बागबाहरा वाले को बोला की जाकर देखो दुकान में चोरी हो गया है। बागबाहरा वाले भाई निलेश सोनी पहुंचा और उसने उसे बताया कि चारी हो गया है। उसके बाद वह नागपुर से निकला। बघेल ने बताया कि इसके बाद जितेंद्र से पूछताछ की। लेकिन वह बार-बार गुमराह कर रहा था।

https;-प्रत्येक प्राथमिक शाला से पढ़ी-लिखी पांच महिलाओं का निर्णायक के रूप में होगा चयन-

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST