भारत और म्यामां के बीच आधारभूत संरचना, ऊर्जा, संचार और स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में दस समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और म्यामां के राष्ट्रपति यू विन मिन्ट के बीच वार्ता के बाद ये समझौते हुये। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय हितों के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।राष्ट्रपति मिन्ट चार दिन की भारत यात्रा पर कल शाम नई दिल्ली पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी डाओ चो चो भी आई हैं।
https;-चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2700 से हुई पार
राष्ट्रपति मिन्ट का आज सुबह राष्ट्रपति भवन में पारम्परिक स्वागत किया गया। बाद में वे राजघाट गये और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति मिन्ट ने विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर से भी मुलाकात की।म्यामां और भारत के बीच धार्मिक तथा भाषायी संबंध हैं। यह भारत की सीमा से लगा एकमात्र आसियान देश है जो दक्षिण पूर्व एशिया का प्रवेश द्वार है। भारत अपने ईस्ट एक्ट और पड़ोसी प्रथम नीतियों के अनुरूप म्यामां के साथ सहयोग बढ़ाना चाहता है। भारत, म्यामां का पांचवा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है।दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापार में 2018-19 के दौरान आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और वर्तमान में यह एक अरब सात करोड़ डॉलर के स्तर पर है। म्यामां के राष्ट्रपति अपनी यात्रा के दौरान आगरा और बोध-गया भी जायेंगे।
https;-भारत ने महिला क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बनाया स्थान
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
जापान के डॉयमण्ड प्रिंसेज़ क्रूज में सवार 119 भारतीयों को सुरक्षित निकाला https://t.co/OXq2Lmu6Eo via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 27, 2020