रणजी ट्राफी क्रिकेट सेमीफाइनल मुकाबले तय हो गये हैं ये मैच 29 फरवरी से चार मार्च तक खेले जाएंगे। राजकोट में पहले सेमीफाइनल में सौराष्ट्र का सामना गुजरात से होगा और दूसरा सेमीफाइनल बंगाल और कर्नाटक के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। सौराष्ट्र और आंध्रप्रदेश के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला ड्रा रहा। पहली पारी में बढत के आधार पर सौराष्ट्र सेमीफाइनल में पहुंचा।
सौराष्ट्र के पहली पारी के 419 रन के जवाब में आंध्रा की टीम सिर्फ 136 रन पर सिमट गई थी। सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में 426 रन बनाये। जीत के लिए 710 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आंध्रा ने आज अंतिम दिन चार विकेट पर 149 रन बनाए थे तब अंपायरों ने मैच को ड्रा घोषित करने का फैसला किया।एक अन्य क्वार्टर फाइनल में गुजरात ने गोवा को 464 रन से हराया।
उधर, जम्मू में कर्नाटक ने पांचवें दिन जम्मू कश्मीर की दूसरी पारी 163 रन पर समेट कर 167 रन की जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की की। जम्मू कश्मीर को जीत के लिए 331 रन का लक्ष्य मिला लेकिन उसकी पूरी टीम दूसरी पारी में 163 रन पर सिमट गयी।एक अन्य र्क्वाटर फाइनल में बंगाल ने ओडिसा को हराया।
https;-खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स में साक्षी मस्के ने महिला भारतोत्लन में स्वर्ण पदक जीता
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में एक सौ से अधिक लोग गिरफ्तार https://t.co/WZcEUUNha9 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 27, 2020