दिल्ली के उत्तर-पूर्व में कल हुई झड़प में 5 लोगों की हुई मौत,इलाके में पुलिस तैनात धारा 144 लागू

साभार ANI

दिल्ली: उत्तर-पूर्व में कल हुई झड़पों में कुल 5 लोगों (4 नागरिकों और 1 पुलिस हेड कांस्टेबल) की जान चली गई और 105 घायल हो गए।कल उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान पुलिस पर गोलियां चलाने वाले लाल टीशर्ट में शख्स शाहरुख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के गोली लगने से एक और घायल व्यक्ति को गुरु तेग बहादुर अस्पताल लाया गया है।दिल्ली: खजुरी खास और भजनपुरा जहां कल हिंसा और आगजनी हुई थी। इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है और धारा 144 लगा दी गई है. 

https;-ग्रुप ए के मुकाबले में भारत ने बांग्‍लादेश को 18 रन से हराया-महिला विश्‍व कप

https;-पीएम नरेंद्र मोदी और अमरीकी राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रंप ने ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को किया संबोधित

इस मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का  कहना है कि हर कोई चाहता है कि हिंसा को रोका जाए। गृह मंत्री ने आज बैठक बुलाई थी, यह सकारात्मक था। यह निर्णय लिया गया कि सभी राजनीतिक दल यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे शहर में शांति आए,हमें आश्वासन दिया गया है मुलाकात के दौरान गृह मंत्री ने कहा है  कि आवश्यकतानुसार पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल, पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, कांग्रेस नेता सुभाष चोपड़ा, भाजपा नेताओं मनोज तिवारी और रामबचन सिंह बिधुरी और अन्य के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। 

https;-

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST