अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भारत की दो दिन की पहली ऐतिहासिक भारत यात्रा पर आज दिन में करीब 11 बजकर 40 मिनट पर अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ उनकी पुत्री इंवाका, दामाद जरेद कुशनेर और प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी भी आये हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप की आगवानी की। उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया। फिर दोनों नेताओं ने 22 किलोमीटर लंबे भव्य रोडशो में भाग लिया। साबरमती आश्रम तक और फिर मोटेरा स्टेडियम जाते समय भी कलाकार मार्ग में अपनी प्रस्तुतियां पेश कर रहे थे। एक लाख से ज्यादा लोगों ने रोडशो के दौरान हर्षघ्वनि से राष्ट्रपति ट्रंप का स्वागत किया।
https;-दो समूहों के बीच झड़प,एक हेड कांस्टेबल की जान चली गई और डीसीपी बुरी तरह से घायल
इस यात्रा के दौरान गुजरात पुलिस के दस हजार से ज्यादा कर्मी, अमरीकी गुप्तचर सेवा के अधिकारी और एनएसजी तथा एसपीजी के अधिकारी तैनात किये गये है।अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति ट्रंप और उनका काफिला ताजमहल देखने के लिए विमान से आगरा रवाना होंगे। आगरा पहुंचने पर उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमरीकी राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे। राष्ट्रपति ट्रंप अपने परिवार सहित करीब एक घंटा ताजमहल परिसर में रहेंगे।
https;-कान ओपन शतरंज प्रतियोगिता जीती 13 वर्षीय ग्रैन्ड मास्टर डी. गुकेश ने
शाम को अमरीकी राष्ट्रपति यात्रा के मुख्य चरण के लिए दिल्ली रवाना होंगे जहां श्री ट्रंप और श्री मोदी कल हैदराबाद हाऊस में प्रतिनिधिस्तर की बातचीत करेंगे। दोनों नेताओं की बातचीत में आपसी और क्षेत्रीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होने की संभावना है जिनमें व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, आतंकवाद से मुकाबला, ऊर्जा सुरक्षा और हिंद प्रशांत क्षेत्र की स्थिति पर विशेष जोर रहने की संभावना है।
https;-वाराणसी में लगभग 4 हजार साल पुरानी शहरी बस्ती का पता चला
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST