जिला पंचायत का प्रथम सम्मेलन और शपथ ग्रहण संपन्न

बलौदाबाजार -जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्यों का आज प्रथम सम्मेलन और शपथ ग्रहण संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह जिला पंचायत के सभागार में सम्पन्न हुआ जिसमें बड़ी सँख्या में जनप्रतिनिधियों के अलावा गणमान्य नागरिक एवं पूर्व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें। शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले राजकीय गीत के साथ हुआ।

https;-दो समूहों के बीच झड़प,एक हेड कांस्टेबल की जान चली गई और डीसीपी बुरी तरह से घायल

जिला पंचायत सीईओ नें सबसे पहले नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा को शपथ दिलाया उसके बाद उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर, फिर बारी बारी से समस्त जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाया गया।इस कार्यक्रम में जिला पंचायत की ओर से पंचसूत्र पांच प्रमुख योजना को सदस्यों को बताया गया जो राज्य सरकार द्वारा निर्धारित हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा ने कहा कि आप सभी के सहयोग से हमारे जिलों को अग्रणी राज्य बनाना है। छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वकांक्षी योजना नरवा,गरवा,घुरवा,बाड़ी, योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना हम सब की जिम्मेदारी है। बलौदाबाजार की संस्कृति के अनुरूप अब से हम सब एक परिवार और राजनीति से बढ़कर मिलजुल कर काम करना हैं।

https;-एफपीआई ने फरवरी में अब तक किया 23,102 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश

जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर ने कहा महिलाओं को सभी क्षेत्रों में आगें लाना हैं।पंचायतों के माध्यम से महिलाओं को स्व सहायता समूह के माध्यम से और सशक्त बनाना हैं। जिला पंचायत की ओर से समस्त जिला पंचायत सदस्यों को पंचायत अधिनियम की पुस्तक एवं,डायरी,कलेंडर सादर भेंट किये इसके साथ ही जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जनमन पत्रिका भी दिया गया। जिसमें प्रति माह सरकार की योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान होता हैं। इस दौरान पूर्व जनप्रतिनिधियों सहित, जिला पंचायत के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहें।

https;-पहली मार्च से लाटरीज पर 28 प्रतिशत लगेगा जीएसटी

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST