Home खास खबर सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत सभी मीडिया इकाईयां टीम के रूप...

सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत सभी मीडिया इकाईयां टीम के रूप में काम करेगी

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंत्रालय के तहत सभी मीडिया इकाईयों को सूचना और प्रसारण टीम के रूप में कार्य करने को कहा है। वे हैदराबाद में आज सवेरे मंत्रालय की दक्षिण क्षेत्र की मीडिया इकाईयों के अधिकारियों के दो दिन के सम्‍मेलन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित कर रहे थे।उन्‍होंने अधिकारियों से कहा कि वे बदलते परिप्रेक्ष्‍य में लोगों तक अधिकतम पहुंच बनाने के लिए संचार कार्यनीतियां बनायें। मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि पिछले पांच वर्ष के दौरान 125 से अधिक कार्यक्रम और योजनाएं शुरू की गई हैं।

https;-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य निदेशक को हटाया गया

उन्‍होंने कहा कि इनका यथोचित प्रचार किया जाना चाहिए और लोगों में इनके प्रति जागरूकता पैदा करनी चाहिए। सूचना और प्रसारण मंत्री ने दूरदर्शन पर गुड न्‍यूज़ के प्रसारण का जिक्र करते हुए मीडिया इकाईयों से कहा कि वे लाभार्थियों तक पहुंच के लिए प्रमाणिक और सकारात्‍मक समाचार तैयार करें। उन्‍होंने न्‍यूज ऑन एआईआर ऐप शुरू करने के प्रसार भारती के प्रयास की सराहना की। इससे पहले सूचना-प्रसारण सचिव रवि मित्‍तल ने बदलते समय में विषयवार संचार की आवश्‍यकता पर जोर दिया।संयुक्‍त सचिव विक्रम सहाय ने विभिन्‍न मीडिया इकाईयों में भारतीय सूचना सेवा के अधिकारियों से कहा कि वे परस्‍पर तालमेल से काम करें और सरकार की नीतियों तथा कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से बढ़ावा दें।

https;-एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में तीन स्वर्ण और एक रजत पदक जीता भारत ने

इस अवसर पर आकाशवाणी और प्रकाशन विभाग की प्रधान महानिदेशक ईरा जोशी ने प्रभावी प्रचार अभियानों के लिए सहयोगपूर्वक कार्य करने को कहा।पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक कुलदीप धतवालिया ने भी कहा कि सभी मीडिया इाकईयों को अलग-अलग काम करने की बजाय आपसी तालमेल से काम करना चाहिए।आउटरिच और संचार ब्‍यूरो के महानिदेशक सत्‍येन्‍द्र प्रकाश तथा दूरदर्शन समाचार के महानिदेशक मयंक अग्रवाल ने भी सम्‍मेलन में अपने विचार रखे। दो दिन के इस सम्‍मेलन में आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना से सूचना और प्रसारण मंत्रालय के मीडिया अधिकारी भाग ले रहे हैं।

https;-अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस से पहले दिल्ली में हुआ विशेष कार्यक्रम

हमसे जुड़े ;-