उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त वार्ताकारों ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से भेंट की। वरिष्ठ अधिवक्ता संजय हेगड़े और साधना रामचन्द्रन ने उस स्थल का दौरा किया, जहां नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पिछले दो महीनों से महिलाएं धरने पर बैठी हैं।अधिवक्ता साधना रामचन्द्रन ने मीडिया से कहा कि मध्यस्थता वार्ता जारी रहेगी और वे कल फिर प्रदर्शनकारियों से बातचीत करेंगे।
सोमवार को शीर्ष न्यायालय ने टिप्पणी की थी कि शाहीन बाग की सड़क पर चल रहा धरना चिंता की बात है।न्यायालय ने विरोध करने के अधिकार सही करार देते हुए प्रदर्शनकारियों से किसी ऐसी जगह पर धरना देने को कहा, जिससे दूसरों को परेशानी न हो।उच्चतम न्यायालय ने पूर्व केंद्रीय मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्ला को प्रदर्शनकारियों के साथ वार्ता में मदद करने के लिए तीसरे व्यक्ति के रूप में नियुक्त किया है।
https;-कोरोना वायरस का कहर जारी,मृतकों की संख्या 2,100 से ऊपर 74 हज़ार से भी ज़्यादा संक्रमित
अमरीकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान रक्षा, सुरक्षा और व्यापार पर मुख्य रुप से चर्चा होगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के बीच मंगलवार को शिष्टमंडल स्तर की वार्ता के दौरान रक्षा, सुरक्षा और व्यापार पर मुख्य रूप से चर्चा होने की आशा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि एच-1 बी वीज़ा पर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हो सकती है।उन्होंने बताया कि वार्ता के दौरान पांच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने की आशा है। रवीश कुमार ने विश्वास व्यक्त किया कि अमरीकी राष्ट्रपति भारत यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा तथा वैश्विक रणनीतिक सम्बंधों को और मज़बूत करने का अवसर मिलेगा।अमरीकी राष्ट्रपति भारत की अपनी पहली यात्रा सोमवार को अहमदाबाद से शुरू करेंगे।भारत-अमरीका संबंध दिन प्रतिदिन सुदृढ़ हो रहे हैं।पिछले दो वर्षों के दौरान द्विपक्षीय व्यापार में प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है और व्यापार असंतुलन में तेजी से कमी हो रही है।अहमदाबाद में राष्ट्रपति ट्रम्प के स्वागत में पूरे शहर को सजाया गया है। शहर में ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकातों के पोस्टर लगाये गये हैं।
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST