बेंगलुरु की रहने वाली पत्रकारिता की स्टूडेंट अंबिका बनर्जी एक दिन के लिए ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर बनी. ब्रिटिश उच्चायोग ‘इंटरनेशनल डे फॉर गर्ल्स’ कार्यक्रम के तहत एक दिन की ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर बनाने के लिए प्रतियोगिता आयोजित करता है. इस बार बेंगलुरु की अंबिका का चयन हुआ था. जिसे ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर बनाया गया.पत्रकारिता की यह स्टूडेंट ब्रिटेन और भारत के बीच राजनयिक संबंधों के बारे में जाना.अंबिका ने बताया कि मेरे लिए बहुत ही शानदार अनुभव रहा.हम इन पदों तक कैसे पहुंच सकते हैं और मेरे लिए यह निश्चित तौर पर एक शुरुआत है.कार्यालय कैसे काम होता हैं. भारत और ब्रिटेन के बीच राजनयिक संबंधों के बारे में बहुत कुछ जानने व समझने का मौका मिला.
इससे पहले यूपी के गोरखपुर की 22 साल की आयशा खान को भी 4 अक्टूबर को एक दिन के लिए भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त बनाया गया था. आयशा ने कहा था कि वो खुशकिस्मत थीं जो उन्हें ये मौका मिला. आय़शा मानवाधिकार और लैंगिक समानता के लिए जमीनी स्तर पर काम करना चाहती हैं.