गर्मी के दिनों में पालिका 3 टाईम में 1 करोड़ 50 लाख लीटर पानी देगी-पालिकाध्यक्ष प्रकाश

महासमुंद- नगर पालिका के 30 वार्ड में सामान्य दिनों में करीब 1 करोड़ लीटर पेयजल आपूर्ति की जा रही है।गर्मी के दिनों में नगर पालिका अब तीन समय में करीब 1 करोड़ 50 लाख लीटर पानी की सप्लाई देने जा रही है।नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर के निर्देश पर 35-35 एचपी हेवी मोटर का क्रय किया गया है।इसकी तैयारी को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने शुक्रवार को मुढ़ेहना स्थित इंटेकवेल का जायजा लिया।पालिका अध्यक्ष ने मोटर फिटिंग कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।पालिका अध्यक्ष ने कहा भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र के अनुरूप शहर वासियों को तीन समय जल आपूर्ति करने के वचन को पूरा किया जाएगा।सोमवार को इसकी टेस्टिंग किया जाएगा।इसकी पूरी तैयार की जा रही है।क्षेत्र के करीब 70 हजार लोगों को बहुत जल्द तीन समय पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।

https;-प्रदेश के 725 स्कूलों में कम्प्यूटर लैब और 1874 विद्यालयों में ई-क्लास रूम

एक करोड़ लीटर पानी के लिए 25-25 एच पी के मोटर का उपयोग किया जा रहा है।लेकिन गर्मी के दिनों में इससे बढ़ाकर 35-35 एच पी के मोटर द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में बने 7 पानी टंकी भरा जाएगा।इस मोटर के लगने से टंकी भरने की क्षमता बड़ जाएगी और 1 करोड़ लीटर के बजाए 1 करोड़ 50 लाख लीटर पानी टंकी से सप्लाई होगी।ग्रीष्म ऋतु में टैंकर और टंकी के माध्यम से प्रतिदिन शहर में 1करोड़ 25 लाख लीटर पानी की सप्लाई की जाती है। तीन समय पानी सप्लाई होने से टैंकर में होने वाला व्यय की बचत होगी.

https;-करोना वायरस से एक ही दिन में 242 लोगों की मौत,साथ ही करीब 15,000 नए मामले की पुष्टि

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST