कोरोना वायरस खतरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हालात की निगरानी कर रहे हैं। हुबेई में इस घातक वायरस से एक ही दिन में रिकॉर्ड 242 लोगों की मौत हो गई, साथ ही करीब 15,000 नए मामले पुष्टि होने से इसके तेजी से फैलने को लेकर चिंता बढ़ गई है।चीन में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 1400 का आकंड़ा पार गई है। संक्रमित लोगों का आंकड़ा 59000 पहुंच गया है। इस बीच सोमवार को चीन पहुंची विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने इस घातक बीमारी के प्रकोप से निपटने को लेकर चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर काम शुरू कर दिया है। इधर भारत में भी सरकार हर स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है। कोरोना वायरस से निपटने के लिये बनाये गये ग्रुप ऑफ मिनिस्टर ने कल समीक्षा बैठक की और हर जरूरी तैयारी का जायजा लिया।हुबेई प्रांत में इस घातक वायरस से एक ही दिन में रिकॉर्ड 242 लोगों की मौत हो गई, साथ ही करीब 15,000 नए मामले पुष्टि होने से इसके तेजी से फैलने को लेकर चिंता बढ़ गई है।
https;-DGGI ने 268 करोड़ रुपये से भी अधिक का फर्जी इनवॉयस जारी करने वाली फर्म का पर्दाफाश किया
चीन में कोरोना वायरस से अबतक 1487 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरूवार को कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली में मंत्री समूह की दूसरी बैठक हुई। बैठक में समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, विदेश मंत्री एस जयशंकर, शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पूरी, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, जहाज रानी राज्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गहन विचार विमर्श किया तथा कोरोना वायरस से बचाव की जरूरी तैयारियों का जायजा लिया। स्वास्थ्य़ मंत्री डा. हर्षवर्धन ने यह भी बताया कि केरल के तीन मामलों में से 2 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है, और एक को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।वुहान से लाए गए 645 भारतियों को जिन्हें आईटीबीपी शिविर में रखा गया है उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव पाई गई है। सभी लोगों की प्रतिदिन जांच हो रही है। वहीं जापान के क्रूज पर कोरोनोवायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 169 पहुंच गई है इसमें भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। स्वास्थ्य़ मंत्री ने बताया कि शुरू में 7 हवाई अड्डों पर जांच हो रही थी लेकिन अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है।
https;- कोट्पा की दबिश,ई सिगरेट की पड़ताल भी शुरू,14 चालान काट कर किया जुर्माना भी वसूल
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST