जिला प्रशासन की अभिनव पहल ’नगद संगवारी’ को मिली राष्ट्रीय पहचान

बलौदाबाजार-केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं में भुगतान प्रक्रिया में सरलता लाने के उद्देश्य से  कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के मार्गदर्शन में घर पहुंच पेंशन सेवा ’नगद संगवारी’ परियोजना की शुरूआत की गई है. बलौदाबाजार अगस्त 2019 में पेंशन योजनाओं में घर पहुच पेंशन सेवा प्रदाय करने वाला राज्य का प्रथम जिला बनने का गौरव प्राप्त किया है.राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संरचना हैदराबाद में गत दिवस इनफाॅमेशन कम्यूनिकेशन एवं टेक्नाॅलाजी (प्ब्ज्) विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार में बलौदाबाजार के ’नगद संगवारी’ परियोजना नें छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया।पेंशन जैसी हितग्राही मूलक एवं सवेंदनशील योजना में डिजीटल माध्यम से भुगतान प्रक्रिया में नये परिवर्तन की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई.पंचायत एवं ग्रामीण विकास छत्तीसगढ़ से चयनित ’नगद संगवारी’ प्रोजेक्ट की टीम का प्रतिनिधि दिलीप अग्रवाल संयुक्त आयुक्त पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ’नगद संगवारी’ प्रोजेक्ट का प्रस्तुतीकरण आशा शुक्ला उपसंचालक समाज कल्याण, भीष्म सोनी और संदीप साहू द्वारा किया गया.

https;-मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय गृह मामले में 11 दोषियों को सजा

इस सेमीनार में 19 राज्यो के प्रतिनिधि शामिल हुये.प्रोग्राम डायरेक्टर ने टीम ’नगद संगवारी’ को पेंशन भुगतान प्रक्रिया में नये परिवर्तन, सरलीकरण एवं पारदर्शिता लाने के लिए जिला प्रशासन को बधाईयां दी एवं बेहतरीन प्रस्तुतीकरण के लिये टीम ’नगद संगवारी’के सदस्यो को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया.सेमीनार में उपस्थित राज्य असम, जम्मू एवं कश्मीर, अंड़मान निकोबार ने भी जिले की इस अभिनव पहल की प्रशंसा करतेे हुए अपने राज्यों में भी उपयोग में लाने हेतु रूचि दिखाई है.जिले के सभी 611 ग्राम पंचायतों मंे 240 (टस्म्) नगद संगवारी के रूप में पेशनधारियों को उनके घर पहुंच कर पेंशन राशि का नगद भुगतान कर रहेें है.

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST