पुलिस ने 23 लाख 86 हजार रूपये मूल्‍य की जाली भारतीय करेंसी जब्‍त की

प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई पुलिस ने छत्रपति शिवाजी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर 23 लाख 86 हजार रूपये मूल्‍य की जाली भारतीय करेंसी जब्‍त की है। अपराध शाखा के संयुक्‍त पुलिस आयुक्‍त संतोष रस्‍तोगी ने बताया कि बिल्‍कुल असली जैसे दिखने वाले ये करेंसी नोट दुबई के रास्‍ते पाकिस्‍तान से भारत लाये जा रहे थे। उन्‍होंने कहा कि आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

https;-रेफ्रिजरेटर एवं एयर कंडीशन सर्विसिंग प्रशिक्षण के लिए आवेदन 15 फरवरी तक-

अनुसूचित जाति और अनुसचित जनजाति संशोधन अधिनियम-2018 की संवैधानिक वैधता बरकरार

उच्‍चतम न्‍यायालय ने अनुसूचित जाति और अनुसचित जनजाति संशोधन अधिनियम-2018 की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा है। न्‍यायमूर्ति अरूण मिश्रा की अध्‍यक्षता वाली पीठ ने आज कहा कि कोई अदालत केवल उन्‍हीं मामलों में अंतरिम जमानत दे सकती है जहां प्रथम दृष्‍टया कोई मामला न बनता हो।पीठ ने कहा कि इस कानून के तहत प्राथमिकी दज्र करने के पहले प्रारंभिक जांच आवश्‍यक नहीं है तथा वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों का अनुमोदन भी जरूरी नहीं है।

https;-एक भारत श्रेष्‍ठ भारत अभियान 18 दिन चलेगा देशभर में होंगे आयोजन

पीठ के अन्‍य सदस्‍य न्‍यायमूर्ति रविन्‍द्र भट्ट ने कहा कि प्रत्‍येक नागरिक को अपने साथी नागरिकों के साथ बराबरी का व्‍यवहार करते हुए भाईचारे की भावना को बढ़ाना चाहिए।उन्‍होंने कहा कि कोई अदालत तब प्राथमिकी को खारिज कर सकती है, यदि अनुसूचित जाति जनजाति कानून के तहत प्रथम दृष्‍टया कोई मामला न बनता हो।उन्‍होंने कहा कि अंतिम जमानत का सहजता से इस्‍तेमाल करना संसद की मंशा के विरूद्ध होगा।शीर्ष न्‍यायालय ने इस कानून की वैधता को चुनौती देने वाली बहुत सी याचिकाओं के बाद यह फैसला दिया था। इन याचिकाओं में इस कानून के प्रावधानों को हल्‍का करने की मांग की गई है।

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST