स्वास्थ्य केन्द्र में बाउंड्री वॉल के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा विधायक ने की

महासमुंद- नयापारा वार्ड नं. 9 में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का विधायक विनोद चंद्राकर एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर के आतिथ्य में लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ।उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक विनोद चंद्राकर ने अपने उदबोधन में कहा नयापारा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की आवश्यकता थी।इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के शुरू होने से यहां के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध होगी।विधायक ने कहा अब स्मार्ट कार्ड की जरूरत नहीं है। बीपीएल राशन कार्ड से 5 लाख रुपये, और एपीएल कार्ड से 50 हजार रुपये तक का इलाज मिलेगा।विधायक ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार ने नगर पालिका क्षेत्र में वार्डवॉय की नियुक्ति करने जा रही है।इस वार्डवॉय से स्वास्थ्य, पानी, बिजली, सफाई से संबंधित लिखित शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

https;-कोरोना वायरस से चीन में 564 लोगों की मौत 28,060 मामलों की हुई पुष्टि

लोकार्पण समारोह के अध्यक्षता करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा वार्डों की जन संख्या धीरे धीरे बढ़ाने लगी है, और छोटे छोटे इलाज के लिए जिला अस्पताल खरोरा तक दौड़ लगाने पड़ती है।शहर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के शुरू होने से लोगों को बहुत राहत मिलेगी।पालिका अध्यक्ष ने कहा कि समय की मांग अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों की होती है।इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक आवागमन के लिए दान में दिए भूमि स्वामी मनोज जॉन का शाल, श्रीफल से सम्मानित किया।सीएमएचओ के मांग पर विधायक विनोद चंद्राकर ने बाउंड्री वॉल के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की।इसके पूर्व विधायक, नपाध्यक्ष, सभापति, पार्षदों ने विधिवत पूजा अर्चना कर 45 लाख रुपये से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सभापति,पार्षद अस्पताल स्टॉफ सहित वार्ड के नागरिक गण उपस्थित थे।

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU