महिला ट्वेन्‍टी ट्वेन्‍टी क्रिकेट मैच में कल भारत का मुकाबला इंग्लैण्ड से

मेलबर्न में महिलाओं की तीन देशों की ट्वेन्‍टी ट्वेन्‍टी क्रिकेट मैच में कल भारत का मुकाबला इंग्‍लैंड से होगा। यह मैच आठ बजकर 40 मिनट से खेला जायेगा।भारत अपने पिछले मैच में ऑस्‍ट्रेलिया से चार विकेट से हार गया था। यह टूर्नामेंट ऑस्‍ट्रेलिया में 21 फरवरी से शुरू हो रहे ट्वेन्‍टी ट्वेन्‍टी विश्‍व कप की तैयारियों के लिए महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है।तीनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीता है और उनके दो दो अंक हैं।

https;-अगले पांच वर्षों में पांच अरब डॉलर के रक्षा निर्यात का लक्ष्य रखा प्रधानमंत्री मोदी ने

ऑकलैंड में भारतीय महिला टीम ने ब्रिटेन को 1-0 से हरा दिया

ऑकलैंड में भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर ब्रिटेन को 1-0 से हरा दिया है। कप्तान रानी रामपाल ने मैच के 47वें मिनट में गोल किया, जो इस मुकाबले का इकलौता गोल साबित हुआ। पहले तीन क्वार्टर गोल रहित रहने के बाद चौथे क्वार्टर में रानी ने सर्किल से दमदार शॉट लगाकर ब्रिटेन की गोलकीपर को छका दिया। भारत ने 1-0 से बढ़त हासिल करने के बाद इंग्लैंड को कोई मौका नहीं दिया। भारतीय महिला हॉकी टीम की न्यूजीलैंड दौरे पर यह दूसरी जीत है।भारतीय टीम ने दौरे के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड की डेवलपमेंट स्क्वेड को 4-0 से करारी मात दी थी। इसके बाद भारत को दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की सीनियर टीम से 1-2 से और तीसरे मैच में भी उसी टीम से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

https;-अगले पांच वर्षों में पांच अरब डॉलर के रक्षा निर्यात का लक्ष्य रखा प्रधानमंत्री मोदी ने

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU