जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा है कि केन्द्रशासित प्रदेश में इस साल सुरक्षा बलों ने विभिन्न मुठभेड़ों में 20 आतंकवादियों को मार गिराया। इस दौरान तीन सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए। यह जानकारी दिलबाग सिंह ने श्रीनगर के बाहरी इलाकों में आज सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मारे जाने और एक की गिरफ्तारी के बाद संवाददाताओं को दी। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों में शामिल जिया-उ-रहमान लश्कर-ए-तैयबा और ख़तीब दास हिजबुल मुजाहिदीन से संबंधित थे जबकि गिरफ्तार आतंकी फ़याज़ उमर का संबंध प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट गुट से है।
https;-पहाड़ी सड़क पर हिमस्खलन होने से 26 राहत कर्मी मारे गए और 53 बर्फ में दबे
राष्ट्रपति ने निर्भया मामले के एक और अपराधी की दया याचिका खारिज की
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निर्भया मामले के एक और अपराधी अक्षय की दया याचिका खारिज कर दी है। अक्षय निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में चार दोषियों में से एक है।इसके साथ ही राष्ट्रपति कार्यालय में अब इन चारों में से किसी की भी दया याचिका लम्बित नहीं है। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि अक्षय ने कुछ दिन पहले दया याचिका दी थी।राष्ट्रपति कोविंद इससे पहले दो अन्य अभियुक्तों–विनय शर्मा और मुकेश सिंह की दया याचिकाएं भी खारिज कर चुके हैं।
https;-‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ में दोनों सदनों के सांसदों को किया संबोधित अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU