नई दिल्ली: हम सभी बल्ब को रौशनी के लिये अपने घरों में इस्तेमाल करते हैंऔर वह कुछ दिनो में खराब हो जाते हैं लेकिन आज आपको हम एक ऐसे लाइट के बारे में बता रहे हैं जो लगातार 118 सालो से जलते आ रहा है. इस बल्ब को सबसे पहले साल 1901 में जलाया गया था. उस दिन से लेकर आज तक ये बल्ब कभी बंद नही हुआ है .
यह भी पढ़े :पूर्व उप मुख्यमंत्री घर INCOME TAX का छापा- 4.52 करोड़ रुपये जब्त-
लगा यह बल्ब को शेल्बी इल्क्ट्रॉनिक कंपनी ने बनाया था. 1937 में का तार बदलने के नाम से इसे बंद किया गया था उसके बाद से आज तक जलता आ रहा है .बल्ब की क्वालिटी के अनुसार इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है . इस बल्ब की लगातार निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है .