एनआईए ने आई.एम. के चार पदाधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण- एन.आई.ए. ने नेशनल सोशलिस्‍ट कांउसिल ऑफ नागालैंड-आई.एम. के चार पदाधिकारियों के खिलाफ अरूणाचल प्रदेश के तिरप जिले में नेशनल पीपुल्‍स पार्टी के विधायक तिरोंग एबो की हत्‍या को लेकर आरोप पत्र दायर किया है।पिछले वर्ष विधानसभा और आम चुनाव परिणामों से दो दिन पहले 21 मई को खोन्‍सा पश्चिम के विधायक तिरोंग सहित ग्‍यारह लोग घात लगाकर किए गए इस हमले में मारे गए थे।

https;-केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व् प्रवेश वर्मा को स्टार प्रचारकों की सूची से हटाने का दिया आदेश EC ने

तिरोंग एबो ने नेशनल पीपुल्‍स पार्टी के उम्‍मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और इस सीट से विजयी रहे थे। सोमवार को अरूणाचल प्रदेश के यूपिया में राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण की विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया था।जांच एजेंसी के बयान में कहा गया है कि यह घटना तिरप जिले में एन.एस.सी.एन.आई.एन की गतिविधियों पर  एबोंग के विरोध को लेकर गहरी साजि़श का नतीजा थी।

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST