तुर्की के पूर्वी एलाजिग प्रांत में आए शक्तिशाली भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर 29 हो गयी है। बचाव कर्मी मलबों में दबे लोगों की जोर शोर से तलाश कर रहे हैं। तुर्की सरकार की आपदा और आपात प्रबंधन एजेंसी ने कहा है कि एलाजिग में 29 लोगों की मौत हो गयी जबकि निकटवर्ती मलात्या में ढेड़ हजार लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि प्रभावित प्रांत में 72 भवन ध्वस्त हो गए हैं जबकि 514 बुरी तरह क्षतिग्रस्त और चार सौ नौ भवनों को आंशिक क्षति पहुंची है।
आपदा और आपात प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि एलाजिग में ध्वस्त इमारतों के मलबों से 43 लोगों को जीवित बचाया गया है। इस क्षेत्र में तलाशी और बचाव के लिए साढ़े तीन हजार से अधिक बचावकर्मी लगे हुए हैं। हजारों बिस्तर, कम्बल और तंबू मुहैया कराए गए हैं। अत्याधिक ठंड में बचाव कार्य जारी है। वहां लोगों को सर्दी से बचाने के लिए लकड़ी और प्लास्टिक जलाए गए।
अधिकारियों ने कहा कि छह दशमलव आठ की तीव्रता के भूकम्प का केन्द्र सिवराइस शहर में स्थित था। शुक्रवार शाम आए इस भूकंप से इमारतें ढह गयीं और लोग भागकर सड़कों पर पहुंच गए। भूकंप के झटके पड़ोसी देश सीरिया, लेबनान और ईरान में भी महसूस किए गए।
–To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
जीजा-साली के प्रेम मामले में युवक की पिटाई करने के आरोप में 10 लोग गिरफ्तार https://t.co/1YwM61dzAN via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 25, 2020