दिल्ली के भजनपुरा इलाके में शनिवार की शाम को एक निर्माणाधीन इमारत का एक फ्लोर आज ढह गई इस बिल्डिंग के तीसरे मंजिल में एक कोचिंग सेंटर चल रहा था. जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त वहां करीब 30 छात्र मौजूद थे निर्माणाधीन इमारत के मलबे की चपेट में आने से कोचिंग सेंटर के संचालक व् 4 छात्र की मौत हो गई है वही 13 अन्य घायल छात्रों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती किया गया हैं इमारत ढहने के बाद उसमे से 2 छात्रों को बचाव दल ने बचा लिया.
कुछ छात्रों के और फंसे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. दिल्ली फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार इस हादसे की सूचना मिलने पर 7 दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं व् रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है
भजनपुरा की घटना स्थल पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पहुचकर वंहा पर उपस्थित लोगो से कहा कि बड़ी दुःखद घटना है.आज जो हुआ है वह बहुत परेशान करने वाला है निर्माण कार्य अवैध रूप से चल रहा था. हम जांच के आदेश देंगे कि एमसीडी ने इसकी अनुमति कैसे दी. हम चुनाव आयोग से अनुरोध करेंगे कि हम पीड़ितों के परिजनों को मुआवजे के रूप में प्रत्येक को 10 लाख रुपये प्रदान करें
–To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
सरकार ने 141 पदम पुरस्कारों की घोषणा,पदम विभूषण फर्नान्डीज़,सुषमा व् जेटली को मरणोपरांत https://t.co/crJkdlXrAV via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 25, 2020