विधायक के प्रयास से मिला आदर्श काॅलेज का तोहफा रूसा के तहत 12 करोड़ की मिली स्वीकृति

विधायक के प्रयास से महासमुंद को मिला आदर्श काॅलेज का तोहफा,रूसा के तहत काॅलेज स्थापना के लिए 12 करोड़ की मिली स्वीकृति

महासमुंद। विधायक विनोद चंद्राकर के प्रयास से महासमुंद को नवीन आदर्श महाविद्यालय का तोहफा मिला है। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान रूसा के तहत महासमुंद में महाविद्यालय की स्थापना के लिए 12 करोड़ की स्वीकृति मिली है। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से मुलाकात के दौरान उन्होंने इसकी जानकारी विधायक को दी है। जिस पर विधायक चंद्राकर ने उच्च शिक्षा मंत्री  पटेल का आभार जताया है।

विधायक विनोदचंद्राकर ने बताया कि क्षेत्र में शिक्षा के स्तर के बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। गुणवत्तायुक्त एवं रोजगारपरक शिक्षा के उद्देश्य से काॅलेज स्थापना के लिए शासन का ध्यान आकर्षित कराया गया था। जिस पर राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत नवीन आदर्श महाविद्यालय की स्थापना के लिए 12 करोड़ रूपए स्वीकृति की गई है।

इस राशि से महाविद्यालय भवन, बालक व बालिका छात्रावासों का निर्माण सहित उपकरण आदि की व्यवस्था की जाएगी। नवीन आदर्श महाविद्यालय स्थापना के लिए राशि स्वीकृत होने पर उच्च शिक्षा मंत्री  पटेल व विधायक  चंद्राकर का छात्र नेता व पार्षद अमन चंद्राकर, निखिलकांत साहू, रतनेश साहू, शहबाज रजवानी, मैंडी साहू, तेजा साहू, मुकेश पंेदरिया, कपिल पेंदरिया, सलमान कुरैशी, शहबाज खान, फलेश्वर सिन्हा, युगल चक्रधारी, नीरज, नितिन चंद्राकर, लक्की चंद्राकर, कुणाल चंद्राकर, देवेंद्र चंद्राकर, विवेक पटेल, गोपाल कहार, अनिता मोहन, तारिणी यादव, योगिता तंबोली, सूरज वर्मा, प्रदीप, हिमांशु चंद्राकर आदि ने आभार जताया है।

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST