रायपुर :युवा वर्ग में नशे की आदत और बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक कांकेर भोजराम पटेल ने प्रतिबंधित दवाईयां बिना डॉक्टर की पर्ची के नहीं बेचने के निर्देश मेडिकल स्टोर संचालकों को दिए है।
पुलिस अधीक्षक कांकेर पटेल ने आज कांकेर जिले के मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक लेकर उन्हें प्रतिबंधित मादक दवाईयों की बिक्री नहीं करने के संबंध मे सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि मेडिकल स्टोर में बिना डॉक्टर की पर्ची के प्रतिबंधित दवाईयों की बिक्री की जा रही थी। उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालकों से कहा कि प्रतिबंधित दवाईयों की स्टॉक पंजी संधारित की जाए। तय मात्रा से अधिक प्रतिबंधित दवाईयों का भण्डारण नहीं किया जाए.
पटेल ने कहा कि युवाओं के स्वास्थ्य और भविष्य को देखते हुए इन दवाओं को डॉक्टर की पर्ची के आधार पर ही बिक्री की जाए। उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालकों को पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही इस पहल में सहयोग देने की अपील की। मेडिकल स्टोर संचालकों ने पुलिस प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए। पुलिस के दिशा-निर्देशों और इस संबंध में कानूनी प्रावधानों का पालन करने की सहमति व्यक्त की। बैठक में 60 से अधिक मेडिकल स्टोर संचालक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर, उप पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम सहित सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे.
नेपाल से स्वदेश लाए गए आठ भारतीय पर्यटकों के शव https://t.co/MMCmtr5Ump via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 24, 2020
परम्परा;-निकली अनोखी बारात-घोड़ी पर तलवार लेकर बैठी थी दुल्हने https://t.co/nQsiqYyDoI via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 24, 2020
अधिक समाचार के लिए अंत में देखें-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST