नपा को मिला पुराना एसडीएम बंगला नपाध्यक्ष ने विधायक व कलेक्टर को किया धन्यवाद ज्ञापित

महासमुंद- शहर के मध्य स्थित कई वर्षों से जर्जर हो चुके पुराना एसडीएम बंगला को कलेक्टर सुनील कुमार जैन द्वारा नगरपालिका को हैंडओवर कर दिया गया है। नपा अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर ने कहा कि पुराना एसडीएम बंगला के मिल जाने से नगरपालिका को बहुत बड़ी राहत मिली है उक्त स्थान पर नपा के खराब हो चुके वाहन,टैंकर, अग्निशमन वाहन व सभी उपयुक्त न होने वाले सामग्रियों को रखने की व्यवस्था सुदृढ़ होगी इस स्थान को अब नगरपालिका के यार्ड के रूप में जाना जायेगा। मंगलवार 21 जनवरी से ही इस स्थान की साफ-सफाई का कार्य प्रारंभ हो गया है इस स्टोर यार्ड में चौकीदार के लिए अस्थायी कमरे की व्यवस्था की जाएगी और नगरपालिका भवन के स्टोर रूम में रखे अन्य सामग्रियों को भी यहाँ स्थानांतरित किया जायेगा।

https;-खेलो इंडिया युवा स्पर्धाओं में आज 57 स्वर्ण पदकों पर फैसला

https;-फर्जी ख़बरें समाचार जगत में नए खतरे के रूप में उभरी हैं-राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद

नपा अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर ने पुराना एसडीएम बंगला को नपा को दिये जाने पर स्थानीय विधायक विनोद चन्द्राकर  को धन्यवाद ज्ञापित किया है। ज्ञात हो कि अभी वर्तमान में नपा के सभी वाहन व अन्य सामग्री रखने का कार्य टाऊन हाल के सामने होता हैं पर अब उस स्थान को शहर के सड़क किनारे छोटे गुमटीधारी व्यवसायियों को व्यवस्थापन किया जाना है। पुराना एसडीएम बंगला निरीक्षण के दौरान नपा अध्यक्ष के साथ सभापति राजू चन्द्राकर, मनीष शर्मा, पार्षद हफ़ीज कुरैशी, पूर्व पार्षद राजेश चन्द्राकर, शहर भाजपा नेता संतोष वर्मा,गोलू मदनकार, पूर्व पार्षद अरविंद प्रहरे, पूर्व एल्डरमेन उमेश नशीने, लालू यादव, रिकेश यादव,राजू कौशिक, विक्की मालू,शुभम सेन सहित नपा के कर्मचारीगण उपस्थित थे।

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU