Home खास खबर बंबई हाईकोर्ट ने ट्राई के शुल्क निर्धारण के खिलाफ टेलीविजन प्रसारकों को...

बंबई हाईकोर्ट ने ट्राई के शुल्क निर्धारण के खिलाफ टेलीविजन प्रसारकों को नही मिला अंतरिम राहत

बंबई उच्च न्यायालय ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण-ट्राई के शुल्क निर्धारण के खिलाफ अदालत में गये टेलीविजन प्रसारकों को अंतरिम राहत देने से इंकार किया है। प्रसारकों ने संशोधित शुल्क दर 15 जनवरी तक प्रस्तुत करने के ट्राई के आदेश पर स्थगन देने की याचिका दायर की थी। प्रसारकों का कहना था कि ट्राई का संशोधन एकतरफा, अनुचित और मौलिक अधिकारों का हनन है।

https;-ट्राई ने घटाए TV चैनलों के दाम टीवी देखना होगा अब और सस्ता

ट्राई के वकील ने कहा कि चैनलों की कीमतें ज्यादा होने को लेकर ट्राई को काफी शिकायतें मिली थीं। उन्होंने खंडपीठ को बताया कि इस विनियम का वित्तीय प्रभाव इस वर्ष पहली मार्च से लागू होगा।

https;-इंडोनेशिया मास्‍टर्स सुपर-500 बैडमिंटन में पी.वी. सिंधु व् साइना नेहवाल अपने-अपने मैच खेलेंगी

पिछले महीने ट्राई ने नये शुल्क नियम जारी किये थे जिसके तहत अब ग्राहकों को न्यूनतम 130 रुपये का अनिवार्य शुल्क देना होगा, हालांकि इसके एवज में उन्हें दो सौ चैनल निःशुल्क भी मिलेंगे। प्रसारकों का कहना था कि इससे प्रसारण क्षेत्र की वृद्धि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। खंडपीठ इस मामले में अगली सुनवाई 22 जनवरी को करेगी।

https;-केंद्रशासित प्रदेश जम्मू- कश्मीर से जुड़े आरटीआई सीआईसी के दायरे में आएंगे: डॉ जितेन्द्र सिंह

हमसे जुड़े ;-