उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के सिटी कोतवाली के इंस्पेक्टर श्रीकांत द्विवेदी के टेबल पर एक बंदर आकर बैठ गया उसके बाद बंदर उनके सिर पर जा बैठा. वानर अपने स्वभाव के अनुसार वह उनके सर पर कुछ ढूंढने लगा इस दरमियान इंस्पेक्टर चुपचाप बैठकर अपने कामकाज निपटाते रहे इस दौरान उनके मताहतो ने वानर को फल भी खिलाए गए लगभग दो-तीन घंटे तक बंदर कोतवाली में बैठा रहा.उ सके बाद अपने आप चला गया.यह घटना दिनभर चर्चा का विषय बना रहा. देखे वीडियो :-
#WATCH Pilibhit: A monkey seen sitting on the shoulders of Pilibhit kotwali SHO Shrikant Dwivedi, in the police station. (08.10.2019) pic.twitter.com/CPYUJR0FhY
— ANI UP (@ANINewsUP) October 9, 2019
जानकारी के अनुसार शहर इंस्पेक्टर श्रीकांत द्विवेदी अपने कार्यालय में बैठकर विभागीय कामकाज निपटा रहे थे। इस दौरान एक वानर वहां आया पहले तो उनकी कुर्सी के आसपास चक्कर लगाता रहा। इसके बाद मेज पर जाकर बैठ गया। मेज पर बैठकर बंदर ने उनके हाथ को पकड़ कर सहलाना शुरू कर दिया. अचानक बंदर के मेज पर बैठ जाने के कारण वे भी हड़बड़ा गए.देखते ही देखते वानर अचानक इंस्पेक्टर के सर पर जाकर बैठ गया तथा उसके लिए फल वगैरह मंगवा कर खिलाया गया.