ईरान ने तेहरान में ब्रिटेन के राजदूत को हिरासत में लेने के बाद किया रिहा, ईरान की समाचार एजेंसी के मुताबिक विरोध प्रदर्शन के दौरान रॉब मैकेयर को लिया गया था हिरासत में, ब्रिटेन और अमेरिका ने हिरासत को बताया अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन.
https;–युवा महोत्सव में विशेष आकर्षण का केंद्र होगा रट्ठ मार भौरा
ईरान ने तेहरान में विरोध प्रदर्शन के दौरान ब्रिटेन के राजदूत रॉब मैकेयर को हिरासत में ले लिया। एक समाचार एंजेसी के मुताबिक विरोध प्रदर्शन के दौरान मैकेयर कथित रूप से तेहरान के अमीर कबीर विश्वविद्यालय के सामने मौजूद थे तब उन्हें हिरासत में लिया गया था। कुछ घंटों बाद ईरान के विदेश मंत्रालय द्वारा मध्यस्थता के प्रयास के बाद मैकेयर को रिहा कर दिया गया। ब्रिटेन और अमेरिका ने इस गिरफ्तारी को अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया है। गौरतलब है कि कासिम सुलेमानी की मौत क बाद ब्रिटेन ने ईरान और इराक में अपने दूतावासों में कर्मचारियों को की संख्या को कम कर दिया है।
NSS वरिष्ठ स्वयंसेवक लक्ष्यदूत समिति के संयुक्त तत्वाधान में मनाया “युवा दिवस” https://t.co/diTdNxEyRp via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 12, 2020