रायपुर:सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज बिलासपुर जिले के धान खरीदी केन्द्र छतौना एवं सकर्रा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छतौना खरीदी केन्द्र में धान की स्टेकिंग से पूर्व नीचे सतह पर ड्रेनेज की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण धान भींग गया था। डॉ. टेकाम ने खाली बारदानों का मिलान कराया और उसमें भी अंतर पाया। उन्होंने इस लापरवाही पर छतौना सेवा सहकारी समिति के प्रभारी प्रबंधक एवं फड़ प्रभारी नेपाल कौशिक को निलम्बित करने का निर्देश दिया। उनके निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कौशिक को निलम्बित कर उनके स्थान पर विक्रेता अंशुल कुमार कौशिक फड़ प्रभारी नियुक्त किया गया है.
डॉ. टेकाम ने खरीदी केन्द्र सकर्रा का भी निरीक्षण किया, वहां धान खरीदी की सभी व्यवस्थाएं ठीक पाई गईं। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त कलेक्टर बी.एस. उइके और सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे.
जनपद पंचायत चुनाव निर्विरोध निर्वाचन में हुआ कमाल कांग्रेस-भाजपा ने मचाया धमाल- https://t.co/5l4agacduM via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 11, 2020
प्रदेश के उचित मूल्य की दुकानों से वितरण के लिए फरवरी एवं मार्च माह का चावल एकमुश्त जारी https://t.co/yAId6CzGhi via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 10, 2020