बगदाद में अमेरिकी दूतावास से हटे प्रदर्शनकारी

 नई दिल्ली-अमेरिका द्वारा ईरान को दी गई धमकी के बाद इराक में ईरान समर्थित उग्रवादी संगठन के लड़ाकू हटे पीछे. बग़दाद में अमेरिकी दूतावास की घेराबंदी हटाई. प्रदर्शनकारी अमेरिकी हवाई हमले में उग्रवादी संगठन के 25 सदस्यों की मौत से थे ख़फ़ा.

https;-उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड

इराक़ में अमेरिकी दूतावास के बाहर ज़बरदस्त गतिरोध के बाद प्रदर्शनकारी वापस चले गए हैं. अमेरिकी हवाई हमले में ईरान समर्थित उग्रवादी संगठन के 25 सदस्यों के मारे जाने से ये लोग ख़फ़ा थे और इसके विरोध में लोगों ने बग़दाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर हमला बोल दिया था. इस दौरान अमरीकी सेना को बचाव में आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़ने थे. बुधवार को भी विरोध-प्रदर्शन जारी रहा.

https;-जीएसटी कर संग्रह लगातार दूसरी बार एक लाख करोड़ के पार

हालांकि इराक़ी सरकार की अपील के बाद भीड़ को अमेरिकी दूतावास के बाहर से हटने का निर्देश दिया था. मंगलवार को हुए हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई के बीच तनातनी बढ़ गई. हमले के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराने पर ट्रंप ने ईरान को धमकी देते हुए कहा कि उसे इसके लिए बड़ी कीमत चुकानी होगी.

हमसे जुड़े :-