बिलासपुर :शासकीय एवं प्राईवेट आईटीआई में डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, वेल्डर, टूल एण्ड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई आटोमोबाईल, ट्रैक्टर मैकेनिक, विद्युतकार एवं पेन्टर जनरल व्यवसाय के सत्र 2015 से सत्र 2018 तक के उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी जिन्होंने दसवीं में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं और जिनकी उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच है। उनके लिये हंसलपुर प्लांट बेचराजी एफटीसी स्कीम रिक्रूटमेंट क्राइटेरिया द्वारा कैम्पस इण्टरव्यू 7 जनवरी 2020 दिन मंगलवार को प्रातः 9 बजे आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी बिलासपुर मंे आयोजन किया जा रहा है.
कैम्पस इण्टरव्यू में भाग लेने के लिये उम्मीदवारों को 10वीं, 12वीं की अंक सूची, स्थानांतरण प्रमाण-पत्र, आईटीआई मार्कशीट, आधार कार्ड या पेन कार्ड की मूलप्रति एवं 3 छायाप्रति, पासपोर्ट साईज फोटो 5 प्रतियां लेकर आना होगा.
नए साल के पहले दिन इसरो की बड़ी घोषणा https://t.co/a91fq8B0TD via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 1, 2020