रायपुर : इस वर्ष सम्रग शिक्षा के अंतर्गत प्रत्येक विकासखण्ड से एक शिक्षक और 27 जिलों से एक-एक शिक्षक सहित कुल 176 शिक्षकों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारी, डाइर्ट के प्राचार्यों, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा को अपने जिले के एक सक्रिय शिक्षक और जिले के सभी विकासखण्डों से एक-एक सक्रिय शिक्षक का विवरण 10 जनवरी 2019 तक अनिवार्य रूप से भेजने के निर्देश दिए हैं.
इसे पढ़े :प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत एक करोड़ से अधिक मकानों के निर्माण की मंजूरी
निर्देश में कहा गया है कि इसके लिए प्रत्येक जिले, प्रत्येक विकासखण्ड से सक्रिय शिक्षकों के विवरण आमंत्रित किया जाना है। प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर बेहतर शिक्षकों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जा सके। सक्रिय शिक्षकों के चयन के लिए मापदण्डों भी निर्धारित किए गए हैं। इसमें द टीचर एप में राज्य के शिक्षकों में से उनके बारे में विवरण ब्लॉग में उल्लेखित होना चाहिए। विगत चार वर्षों में इनका विवरण या उल्लेख चर्चा पत्र में हुआ हो। यह किसी सक्रिय पीएलसी का संचालन कर रहे हों या उसमें शामिल हो। विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी या पीएलसी ने अनुशंसित किया हो। इन्होंने बच्चों की उपलब्धि में सुधार के लिए बहुत ही जरूरी कार्य किया हो। संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि जिला एवं जिले के सभी विकासखण्डों से इस संबंध में नामांकन आना चाहिए.
48 घंटों में 10 बच्चों की मौत के मामले पर भाजपा का प्रतिनिधी मंडल ने अस्पताल का लिया जायजा https://t.co/VSecTD5Cvf via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 28, 2019
ओलिंपिक क्वालीफ़ायर: बॉक्सर मैरीकॉम ने निखत ज़रीन को हराया https://t.co/DESdYESfS9 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 28, 2019