देश के कई हिस्सों में सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा,लाइव स्ट्रीम पर ग्रहण की झलकें देखीं पीएम ने भी

साभार ANI

महासमुंद-गुरूवार 26 दिसंबर को होने वाला सूर्यग्रहण इस बार विशेष परिस्थितियों के साथ रहा .इस दौरान सूर्यग्रहण में छह ग्रह एक साथ थे और यह भारत के विभिन्न राज्यों में दिखाई दिया 36 गढ़ के विभिन्न हिस्सों में आसमान में बादल छाए होने की वजह से यह ग्रहण दिखाई नही दिया.भारत में सुबह 8:14 पर शुरू होकर, 9:36 पर ग्रहण का मध्यकाल हुआ और 11:15 पर ग्रहण का मोक्ष हुआ.साल के इस आखिरी सूर्य ग्रहण को वैज्ञानिकों ने ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दिया.

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके खा है कि”कई भारतीयों की तरह, मैं भी इस होने वाले सूर्य ग्रहण के बारे में उत्साही था। दुर्भाग्य से, मैं बादल कवर के कारण सूर्य को नहीं देख सका लेकिन मैंने कोझीकोड और अन्य हिस्सों में लाइव स्ट्रीम पर ग्रहण की झलकें देखीं है साथ ही इस विषय पर अपने ज्ञान को समृद्ध कियासाथ ही विशेषज्ञों के साथ बातचीत भी किया

देश के कई हिस्सों में सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा देखने को मिला जो इस तरह से है.

भुनेश्वर
कोच्ची
भुनेश्वर
दुबई

 

 

अहमदाबाद

हमसे जुड़े :-