कपड़ा गोदाम में आग लगने से 9 लोगों की दर्दनाक मौत

साभार ANI

 

दिल्ली के उत्तर-पश्चिम जिले के किराड़ी क्षेत्र में एक कपड़ा गोदाम में आग लगने से नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए.दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार कलारी में कल देर रात एक कपड़ा गोदाम में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि कपड़ा गोदाम में रात करीब 12:30 बजे आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। आग पर काबू पा लिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।यह गोदाम इलाके की एक तंग गली में था जिसकी वजह से आग बुझाने में अग्निशमन विभाग को काफी दिक्कतें आईं।

 

हमसे जुड़े :-