कांकेर:धान खरीदी में गड़बड़ी पाये जाने पर धान उपार्जन केन्द्र पीव्ही-41 पखांजूर के खरीदी केन्द्र प्रभारी प्रसन्नजीत सरकार और कम्प्यूटर ऑपरेटर शंकर सरकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के आयुक्त सह सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ के प्रबंध संचालक शम्मी आबिदी, खाद्य विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार सोनी, कलेक्टर कांकेर के.एल. चौहान तथा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने 19 दिसम्बर गुरूवार को पखांजूर तहसील के धान खरीदी केन्द्र बांदे, पीव्ही-78 और पीव्ही-41 का आकस्मिक निरीक्षण किया था.
इसे पढ़े :बुलेट प्रूफ जैकेट को चीरते हुए गोली सीधे सीने की तरफ गई, शर्ट में रखे पर्स ने बचाई जान
निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा धान उपार्जन केन्द्र पीव्ही-41 पखांजूर में प्रारंभिक तौर में अनियमितता पाई गई तथा 160 बोरी धान को जप्त करने के आदेश दिये गये थे, साथ ही कम्प्यूटर ऑपरेटर के विरूद्ध पुलिस में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आदेशित किया गया था। कलेक्टर के.एल. चौहान ने बताया कि पुलिस थाना पखांजूर द्वारा कार्यवाही किया जाकर धान खरीदी केन्द्र पीव्ही-41 पखांजूर के प्रभारी प्रसन्नजीत सरकार एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर शंकर सरकार को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया है.
चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित सहायक शिक्षक निलंबित- https://t.co/yTl8gtwki5 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 22, 2019