महासमुंद-राष्ट्रीय राजमार्ग 353 में महासमुंद से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम कोसरंगी के पास सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई वही ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका उपचार निजी अस्पताल में जारी है
मिली जानकारी के अनुसार राजनादगांव से भन्साली परिवार के सदस्य रविवार की सुबह अपने नानी के दशगात्र कार्यक्रम में खरियार रोड जा रहे था. सुबह करीब 10 बजे के आसपास करीब कोसरंगी मोड़ पर कार सीजी 08 AF 0650 पेड़ से टकरा गई जिससे मौके पर दोनों भाई गौतम भंसाली और सुशील भंसाली की मौत हो गई.
वही दुसरे कार में पीछे आ रहे अन्य परिजनों ने तत्काल 112 की सहायता से महासमुंद के निजी अस्पताल में ड्राइवर और दोनों भाइयों को भर्ती कराया था जहां पर दोनों भाइयों की मौत की पुष्टि की गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय समाज के लोग अस्पताल पहुंचे. मृतक गौतम भंसाली,सुशील भंसाली राजनांदगांव के युगांतर पब्लिक स्कूल का संचालन भी करते हैं. ड्राइवर दिनेश साहू का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
सडक हादसे में 14 की मौत व 19 लोग घायल https://t.co/FjX5qPOdg0 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 15, 2019