रायपुर। राजधानी के आध्यात्मिक परिवेश को और अधिक भक्तिरस से सराबोर करने के उद्देश्य से श्री श्याम संकीर्तन प्रचार समिति द्वारा 24 फरवरी 2026 को एक भव्य दिव्य श्री श्याम संकीर्तन एवं फागणोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिक महोत्सव की औपचारिक जानकारी एवं प्रचार के लिए कार्यक्रम के आधिकारिक पोस्टर का विमोचन बसना विधायक एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. संपत अग्रवाल के करकमलों से संपन्न हुआ।
24 फरवरी को रायपुर में होगा दिव्य श्री श्याम संकीर्तन व फागणोत्सव
इस अवसर पर विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि श्री श्याम की महिमा असीम है। फागणोत्सव हमारी संस्कृति, परंपरा और गहरी आस्था का प्रतीक है। ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में भक्ति भाव को प्रबल करने के साथ-साथ सौहार्द, एकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए समिति को शुभकामनाएं भी प्रदान कीं।
खाटू श्याम जी में श्याम शरणम् धर्मशाला का शिलान्यास किया राज्यपाल मिश्र ने
समिति के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 फरवरी को आयोजित यह दिव्य संकीर्तन श्रद्धा, भक्ति और भव्यता के साथ सम्पन्न होगा। कार्यक्रम के दौरान श्याम भजनों, संकीर्तन एवं फाग महोत्सव के माध्यम से भक्तों को आध्यात्मिक आनंद और भाव विभोर करने वाला वातावरण मिलेगा। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में समिति के सदस्य, श्यामभक्त एवं नगर के अनेक गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
हमसे जुड़े :-
आपके लिए /छत्तीसगढ़
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659





































