Home खास खबर नगर पालिका की नई पहल: ऑटो स्वीप मशीन से शहर को मिलेगी...

नगर पालिका की नई पहल: ऑटो स्वीप मशीन से शहर को मिलेगी धूल-मुक्त सफाई

नगर पालिका की नई पहल: ऑटो स्वीप मशीन से धूल-मुक्त सफाई व्यवस्था

महासमुंद। नगरवासियों और राहगीरों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका द्वारा सफाई व्यवस्था में आधुनिक बदलाव किया जा रहा है। अब तक सड़कों की सफाई हाथ से झाड़ू लगाकर की जाती थी, जिससे धूल उड़ती थी और लोगों के साथ-साथ सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता था। इस समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका ने अत्याधुनिक ऑटो स्वीप मशीन की खरीदी की है।

नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर की सड़कों पर जमी धूल, मिट्टी और बालू को प्रभावी ढंग से हटाने के उद्देश्य से यह मशीन मंगाई गई है। इसके उपयोग से सड़क किनारे जमा धूल और बालू से नागरिकों को काफी राहत मिलेगी।

कई मार्गों पर धूल और बालू बनी थी परेशानी

शहर की कई प्रमुख सड़कों पर पुरानी सफाई पद्धति के कारण बालू और धूल के ढेर बने रहते थे। झाड़ू लगाने के दौरान उड़ने वाली धूल से न केवल सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य प्रभावित होता था, बल्कि सड़क पर फिसलन के कारण दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता था। दोपहिया-चारपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को भी इससे परेशानी होती थी, वहीं फुटपाथों पर जमा बालू नागरिकों के लिए बाधा बन रहा था।

नगर पालिका की नई पहल: ऑटो स्वीप मशीन से धूल-मुक्त सफाई व्यवस्था

इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका ने यह उन्नत और आधुनिक ऑटो स्वीप मशीन खरीदी है। यह मशीन स्वचालित रूप से सड़क की सफाई करती है, जिसमें पानी के छिड़काव की व्यवस्था भी है, जिससे धूल नहीं उड़ती। इसके साथ ही कचरा एकत्र करने और उसे बाहर निकालने की भी सुविधा उपलब्ध है। आधुनिक तकनीक से लैस यह मशीन सफाई कार्य को तेज और प्रभावी बनाएगी तथा डस्ट पॉल्यूशन को कम करने में सहायक होगी।

सफाई मशीन का ट्रायल कार्य

पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने स्वयं इस मशीन के ट्रायल कार्य का अवलोकन किया और

नगरवासियों को भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में इसी तरह की नई तकनीक वाली

मशीनें सड़कों पर उतारी जाएंगी। इससे शहर को बेहतर स्वच्छता,

स्वच्छ वातावरण और स्वस्थ जीवनशैली का लाभ मिलेगा।

नगर पालिका परिषद शहर को साफ-सुथरा और बेहतर बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

हमसे  जुड़े :-

 आपके लिए /छत्तीसगढ़