खल्लारी। छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा महासमुंद जिला द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय वैष्णव परिवार सम्मेलन का समापन ऐतिहासिक धार्मिक स्थल खल्लारी में हुआ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि एवं बीज विकास निगम के अध्यक्ष चन्द्रहास चन्द्राकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनदास वैष्णव ने की, वहीं विशेष अतिथि के रूप में ऐतराम साहू, भीखम साहू और उपसरपंच तारेश साहू शामिल हुए।
अतिथियों ने मां खल्लारी, जगतगुरु रामानंदाचार्य और रामदरबार के छायाचित्रों का पूजन किया। स्वागत उपरांत अतिथियों व समाज के पदाधिकारियों ने सम्मेलन को संबोधित किया।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि चन्द्रहास चन्द्राकर ने कहा कि वैष्णव समाज का इतिहास प्राचीन व गौरवशाली है और समाज के विकास हेतु यह हमेशा मार्गदर्शक रहा है। उन्होंने वैष्णव समाज के लिए भवन निर्माण हेतु मुख्यमंत्री से 30 लाख रुपये की स्वीकृति दिलाने का प्रयास करने की बात कही।
खल्लारी में दो दिवसीय जिला स्तरीय वैष्णव परिवार सम्मेलन संपन्न
कार्यक्रम में लखनदास वैष्णव, ऐतराम साहू, भीखम साहू, तारेश साहू सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी विचार रखे। संचालन रमनदास वैष्णव ने किया तथा आभार डोमारदास वैष्णव ने व्यक्त किया।
दो दिवसीय सम्मेलन में जनसेवा और समाजहित के कार्यों के लिए विभिन्न वर्गों के
वैष्णव जनों—वरिष्ठजनों, नारी शक्ति, पुजारियों, भगवताचार्यों, मेधावी विद्यार्थियों,
जनप्रतिनिधियों और सरकारी सेवकों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश व जिले के अनेक वैष्णव समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
नये जिला पदाधिकारियों का गठन :-
खल्लारी में आयोजित दो दिवसीय वैष्णव परिवार सम्मेलन के दौरान वैष्णव समाज के
राष्ट्रीय महासचिव लखन दास वैष्णव के अनुशंसा से छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा
जिला महासमुंद में पूर्व मंडलो को विलय कर चार मंडलो का चयन किया गया।
इसमें महासमुंद, खल्लारी, बसना, सरायपाली के जिला पदाधिकारीयों का मनोनयन किया गया
जिसमें जिलाध्यक्ष डॉ. ईश्वरदास वैष्णव लुकुपाली, जिला सचिव लक्ष्मी नारायण वैष्णव बसना,
जिला कोषाध्यक्ष रमन दास वैष्णव खल्लारी, जिला उपाध्यक्ष महेश वैष्णव बागबाहरा,
संतोष वैष्णव खरोरा, गंगादास वैष्णव बसना, अच्युतदास वैष्णव सरायपाली ,
नारायण दास वैष्णव प्रांतीय युवा प्रचार सचिव जितेन्द्र वैष्णव सांरगगढ
को प्रांतीय उप कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है।
हमसे जुड़े :-
आपके लिए /छत्तीसगढ़
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659




































