Home खास खबर “बेस्ट इनोवेशन अवार्ड” से सम्मानित हुए मृणाल व ओजल

“बेस्ट इनोवेशन अवार्ड” से सम्मानित हुए मृणाल व ओजल

कोसे से फोरेंसकि ब्रश, चेंच भाजी-खरसी से फोरेंसिक पाउडर बनाने वाले दोनों का नाम देश के सुपर यंग साइंटिस्टों में नाम दर्ज.

“बेस्ट इनोवेशन अवार्ड” से सम्मानित हुए मृणाल व ओजल

महासमुंद:- मृणाल विदानी और ओजल चंद्राकर ने एक बार फिर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। जयपुर में आयोजित पाँचवें इंटरनेशनल फोरेंसिक कॉन्फ्रेंस में दोनों को “बेस्ट इनोवेशन अवार्ड” से सम्मानित किया गया। दोनों छात्राओं को यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध चेंच भाजी से फोरेंसिक पाउडर तैयार करने के लिए मिला। इस खोज के लिए भारत सरकार ने पहले ही इन्हें कॉपीराइट प्रदान किया है।

“बेस्ट प्रेजेंटेशन अवार्ड” भी मिला 

कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों — डॉ. जी.के. गोस्वामी, डॉ. परमजीत सिंह, डॉ. अजय शर्मा, मिस्टर करण सोनी, डॉ. दीपक कुमार और डॉ. रंजीत शर्मा — ने उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान मृणाल विदानी को उनके नए इनोवेशन पर “बेस्ट प्रेजेंटेशन अवार्ड” भी प्राप्त हुआ।

मृणाल वर्तमान में विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर में फोरेंसिक साइंस में मास्टर्स के अंतिम सेमेस्टर में अध्ययनरत हैं, जबकि ओजल चंद्राकर फोरेंसिक साइंस के स्नातक कोर्स के तीसरे वर्ष की छात्रा हैं। दोनों महासमुंद की मूल निवासी हैं।

आविष्कारों को मिला कॉपीराइट 

मृणाल को अब तक छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से फोरेंसिक ब्रश और पाउडर तैयार करने के तीन आविष्कारों के लिए कॉपीराइट मिल चुका है, वहीं ओजल को चेंच भाजी और खरसी से पाउडर निर्माण के दो इनोवेशन पर कॉपीराइट प्राप्त हुआ है।

कार्यक्रम में मृणाल ने अपना नया प्रोजेक्ट “सेम्हर की रुई से फोरेंसिक ब्रश और पाउडर तैयार करना” भी प्रस्तुत किया, जिसे काफी सराहा गया। विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों और प्रशासन ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि “छत्तीसगढ़ की मिट्टी सचमुच प्रतिभा की खान है।”

महासमुंद में भी इस उपलब्धि पर खुशी की लहर है। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, एएसपी प्रतिभा तिवारी पांडेय, सांसद रूपकुमारी चौधरी, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, विनोद चंद्राकर सहित प्रेस क्लब महासमुंद और नागरिकों ने दोनों छात्राओं की सफलता पर बधाई दी तथा विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी को छात्राओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए आभार जताया।