गीदम/दंतेवाड़ा:-जावंगा के छात्राओं को 61 निःशुक्ल सरस्वती साइकिल वितरण किया गया। शिक्षा प्रोत्साहन देने के लिए छत्तीसगढ़ शासन सरस्वती साइकिल योजना के तहत निःशुक्ल साइकिल वितरण कार्यकम विकासखंड गीदम के जावंगा स्थित एजुकेशन सिटी के शासकीय कन्या शिक्षा परिसर जावंगा में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक चैतराम अटामी, अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी, शकुंतला भास्कर अध्यक्ष जनपद पंचायत गीदम, दिनेश कौशल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत गीदम, बोमडा राम कोवासी सरपंच ग्राम पंचायत जावंगा, रजनीश सुराना अध्यक्ष नगर पंचायत गीदम, श्याम सिंह ठाकुर अध्यक्ष एसएमडीसी, पवन कर्मा जनपद सदस्य गीदम अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जावंगा के छात्राओं को 61 निःशुक्ल सरस्वती साइकिल वितरण
कक्षा 9वीं की कुल 61 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की गई। इस योजना का उद्देश्य छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में सुविधा प्रदान करना तथा उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना है। मुख्य अतिथि चैतराम अटामी ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा समाज की सशक्त नींव है, अतः राज्य सरकार प्रत्येक बालिका तक शिक्षा का अवसर पहुँचाने हेतु सतत प्रयासरत है। कार्यक्रम का संचालन जावंगा संकुल समन्वयक नितिन विश्वकर्मा ने सुचारू रूप से किया। शासकीय कन्या शिक्षा परिसर जावंगा के प्राचार्य राजेन्द्र श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
साइकिल की चाबी पाकर छात्राओं के चेहरे खिले संसदीय सचिव ने किया वितरण
इस कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी गीदम भवानी पुनेम, खंड स्रोत समन्वयक जितेंद्र सिंह चौहान, अधीक्षिका शर्मिला कड़ती, शिक्षिका सीमा सिंह चौहान, रविन्द्र झा एवं अन्य शिक्षा शिक्षिका उपस्थित रहे। अतिथियों एवं अधिकारियों ने छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
हमसे जुड़े :-
आपके लिए /छत्तीसगढ़
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/







































