महासमुंद। शहर के अधिकांश वार्डों में इन दिनों सड़कें अंधेरे में डूबी हुई हैं। विद्युत पोलों पर लाइटें बंद या गायब होने से दीपावली जैसे रोशनी के त्यौहार में भी गलियां अंधेरी बनी हुई हैं। इस स्थिति पर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर पालिका प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाया है।
उपाध्यक्ष राठी ने बताया कि दो माह पूर्व राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सभी नगरीय निकायों को निर्देश दिए थे कि पार्षद अपनी निधि की 25 प्रतिशत राशि का उपयोग प्रकाश व्यवस्था सुधारने में करें। कई पार्षदों ने इस संबंध में अपनी निधि से पोलों के लिए बल्ब खरीदी का आवेदन भी दो महीने पहले जमा कर दिया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
दीपावली पर अंधेरे में डूबा महासमुंद शहर, पालिका पर लापरवाही का आरोप
उन्होंने बताया कि सीएमओ को सुझाव दिया गया था कि यदि नियमित खरीदी प्रक्रिया में समय लग रहा है, तो भावपत्र के माध्यम से तत्काल खरीदी की जाए। परंतु सीएमओ का कहना है कि जेम्स पोर्टल की खरीद आईडी अब तक तैयार नहीं हुई, जबकि यह प्रक्रिया दो दिन में पूरी हो सकती है।
राठी ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही बल्ब खरीदी और मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया गया तो नगर पालिका कार्यालय का घेराव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में लगे अधिकांश सीएफएल बल्बों की चार वर्ष की गारंटी अवधि समाप्त हो चुकी है और उनके चोक की मरम्मत से कई लाइटें दोबारा चालू की जा सकती हैं, लेकिन इस दिशा में भी किसी ने ध्यान नहीं दिया है।
हमसे जुड़े :-
आपके लिए /छत्तीसगढ़
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659







































