Home क्राइम एएनटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 60 किलो गांजा जप्त, दो...

एएनटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 60 किलो गांजा जप्त, दो तस्कर गिरफ्तार

आरोपीयों के पास से 60 किलो गांजा कीमती12,00,000 रूपये एवं वाहन कीमत 10,00,000 रूपये एवं 02 नग मोबाईल आदि जप्त.

एएनटीएफ व पुलिस की कार्रवाई में 60 किलो गांजा जप्त, दो तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद। एएनटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 60 किलो गांजा जब्त, दो अन्तर्राज्जीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने एवं उसके वित्तीय नेटवर्क, स्रोत और गंतव्य बिंदुओं पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की टीम सक्रिय रूप से कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना बसना क्षेत्र में एक बड़ी सफलता मिली है।

दिनांक 10 नवंबर 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ओडिशा से एक बड़ा गांजा का खेप आयसर ट्रक से उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है, जो पदमपुर, बसना और महासमुंद मार्ग से होकर गुजरने वाला है। सूचना पर पुलिस और एएनटीएफ की टीम ने जिले के सभी प्रवेश बिंदुओं पर चेकिंग अभियान शुरू किया। जांच के दौरान पलसापाली बैरियर पर ओडिशा की ओर से आ रहा आयसर ट्रक (क्रमांक UP 72 BT 3907) रोक लिया गया।

एएनटीएफ व पुलिस की कार्रवाई में 60 किलो गांजा जप्त, दो तस्कर गिरफ्तार

वाहन में सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम सद्दाम हुसैन (34 वर्ष) और कियामुद्दीन (26 वर्ष), दोनों निवासी जिला प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) बताए। वाहन की तलाशी में ट्रक की तिरपाल के नीचे छिपाकर रखे गए तीन बोरों में 60 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया।

लक्ज़री SUV में गांजा की बड़ी खेप के साथ तीन अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 60 किलो गांजा (कीमत लगभग ₹12 लाख), आयसर ट्रक (₹10 लाख) और दो मोबाइल फोन (₹10 हजार) सहित कुल ₹22.10 लाख मूल्य का माल जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गांजा ओडिशा से लाकर उत्तर प्रदेश में बेचने जा रहे थे।

इस मामले में दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना बसना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। यह कार्रवाई एएनटीएफ और महासमुंद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

 आपके लिए /छत्तीसगढ़