महासमुंद।ग्राम भुरकोनी में जिला प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा दिनेश अग्रवाल के घर का औचक निरीक्षण किया इस दौरान वैध दस्तावेज के अभाव में 1265 बोरी धान जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया।
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार अवैध धान भंडारण एवं परिवहन पर कड़ी निगरानी के तहत तहसील पिथौरा अंतर्गत ग्राम भुरकोनी में कार्रवाई की गई। प्राप्त सूचना के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पिथौरा बजरंग अग्रवाल, नायब तहसीलदार एवं हल्का पटवारी की संयुक्त टीम द्वारा दिनेश अग्रवाल के घर पर औचक निरीक्षण किया गया।
जांच के दौरान लगभग 3000 बोरी धान भंडारित पाया गया। पूछताछ में दिनेश अग्रवाल द्वारा 1735 बोरी धान के संबंध में कृषि उपज मंडी का सौदा पत्रक प्रस्तुत किया गया, किन्तु शेष 1265 बोरी धान के संबंध में कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए।
भुरकोनी में 1265 बोरी अवैध धान जप्त
राजस्व विभाग की टीम द्वारा नियमानुसार 1265 बोरी धान को जप्त कर मंडी सचिव को मंडी अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने जिले में अवैध रूप से धान की खरीदी, बिक्री एवं भंडारण पर सतत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
182 धान उपार्जन केन्द्रों के लिए 74 नोडल अधिकारी नियुक्त
महासमुंद। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में जिले की सहकारी समितियों द्वारा पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन के लिए जिले के 182 धान खरीदी केन्द्रों के लिए जिला एवं अनुविभागीय स्तर के कुल 74 अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी अपने-अपने आबंटित केन्द्रों में शासन द्वारा निर्देशित सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता और तैयारी सुनिश्चित करेंगे।
धान खरीदी प्रारंभ होने से पूर्व नोडल अधिकारी केन्द्रों का निरीक्षण कर निर्धारित चेकलिस्ट अनुसार सभी प्रारंभिक तैयारियां पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही धान खरीदी अवधि के दौरान प्रति सप्ताह एक बार निरीक्षण कर समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रक्रिया का सही क्रियान्वयन, केन्द्रों में धान स्टॉक तथा नए-पुराने बारदाने का सत्यापन करेंगे तथा संबंधित जानकारी निर्धारित पत्रक में जिला कार्यालय को भेजेंगे।
जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में धान उपार्जन की स्थिति से अवगत कराना होगा। वहीं सभी अनुविभागीय अधिकारी (रा.) अपने क्षेत्र के खरीदी केन्द्रों में नोडल अधिकारियों के लिए समन्वय अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।
हमसे जुड़े :-
आपके लिए /छत्तीसगढ़
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659







































